RCB की जीत के बाद विराट-अनुष्का का रिएक्शन, फोटोज वायरल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 की लगातार 5वीं जीत दर्ज करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 62वें मुकाबले में 47 रन से शिकस्त दी.

इस जीत के साथ ही RCB ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है.

इस मैच में आरसीबी और विराट कोहली को सपोर्ट करने अनुषका शर्मा भी पहुंची थीं.

वह मैच के दौरान स्टैंड्स में बैठी नजर आईं और आरसीबी को चीयर करती दिखीं.

जैसे-जैसे आरसीबी के गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स के विकेट चटका रहे थे, वैसे-वैसे अनुष्का के चेहरे पर खुशी झलक रही थी.

इस मैच को RCB ने जैसे ही अपने नाम किया, तो अनुष्का शर्मा के चेहरे पर अलग ही रौनक नजर आई.

विराट कोहली भी जीत के बाद बेहद खुश दिखे. कोहली का बल्ला इस मैच में नहीं चला. वह 27 रन बनाकर आउट हो गए थे.

भले ही उनका बल्ला नहीं चला हो, लेकिन उन्होंने मैदान पर ईशांत शर्मा के साथ मस्ती कर फैंस का जमकर मनोरंजन किया.

आरसीबी इस सीजन अपना आखिरी लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. यह मैच 18 मई को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story