विकेट पर बवाल के बीच कोहली ने नाम किए दो धांसू रिकॉर्ड, गेल छूटे पीछे
Shivam Upadhyay
Apr 21, 2024
रोमांच से भरपूर रहा मैच
कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ आईपीएल 2024 का 36वां मैच रोमांच से भरपूर रहा.
1 रन से जीता KKR
एक तरफ केकेआर को इस मैच में आखिरी गेंद पर 1 रन से जीत मिली तो वहीं, विराट कोहली के आउट दिए जाने को लेकर भी जमकर बवाल हुआ.
विकेट पर बवाल
मैदानी अंपायर और थर्ड अंपायर, दोनों ने ही कोहली आउट करार दिया, जिसके बाद वह पवेलियन लौटते वक्त काफी नाखुश नजर आए और मैदानी अंपायर से बहस भी करते दिखे.
6 गेंदों में 18 रन
कोहली ने इस मैच में 6 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 2 छक्के भी शामिल रहे. कोहली ने इस छोटी ही पारी के दौरान ही अपने नाम दो महारिकॉर्ड कर लिए.
250 छक्के पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज
2008 से आरसीबी के लिए ही आईपीएल खेल रहे कोहली एक टीम के लिए 250 छक्के पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
250 छक्के
कोहली के नाम आरसीबी के लिए खेलते हुए 250 छक्के दर्ज हो गए हैं. उनके बाद दिग्गज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 239 छक्के जड़े थे.
चौथे बल्लेबाज और दूसरे भारतीय बने
इसके साथ ही कोहली आईपीएल में 250 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज और दूसरे भारतीय भी बने हैं.
एक टीम के लिए सर्वाधिक छक्के
कोहली टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है.
264 छक्के
कोहली के नाम आरसीबी के लिए टी20 क्रिकेट खेलते हुए 264 छक्के दर्ज हो गए हैं. इससे पहले गेल 263 छक्कों के साथ टॉप पर थे.