कोहली के नाम दर्ज है IPL में ये अनचाहा रिकॉर्ड, खुद को भी नहीं होगा यकीन!

Shivam Upadhyay
Mar 30, 2024

विराट के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

आईपीएल में बड़े से बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम इस टूर्नामेंट में एक अनचाहा रिकॉर्ड भी है.

खुद भी यकीन नहीं कर पाएंगे!

उनके नाम इस टूर्नामेंट का एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे जान वह खुद भी यकीन नहीं कर पाएंगे.

सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड

कोहली के नाम सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं वह इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.

सिर्फ शतक और रन ही नहीं...

सिर्फ शतक और रन ही नहीं, कोहली आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.

कोहली का अनचाहा रिकॉर्ड

चलिए अब जानते हैं उनके आईपीएल में बनाए एक अनचाहे रिकॉर्ड के बारे में, जिस पर वह खुद यकीन नहीं कर पाएंगे.

कोहली

दरअसल, कोहली हारने वाले मैचों में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने हारने वाले मैचों में अब तक कुल 3344 रन बनाए हैं.

डेविड वॉर्नर

इसमें डेविड वॉर्नर दूसरे नंबर पर हैं. वॉर्नर ने हारे हुए मैचों में 2738 रन बनाए हैं.

शिखर धवन

शिखर धवन इस अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने हारे हुए आईपीएल मैचों में अब तक 2696 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का भी नाम इस लिस्ट में है. रोहित के हारे हुए आईपीएल मैच में 2439 रन हैं.

VIEW ALL

Read Next Story