क्या विराट कोहली तोड़ पाएंगे IPL का 'महारिकॉर्ड'? करना होगा ये काम

IPL 2024

विराट कोहली IPL 2024 में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक 14 मैच में 708 रन बना लिए हैं.

शतक

विराट ने इस सीजन एक शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स में टॉप पर हैं.

ऑरेंज कैप

IPL में अभी तक कोई भी बल्लेबाज 600 रन भी नहीं बना सका है. ऐसे में विराट इस सीजन भी ऑरेंज कैप जीत सकते हैं.

रिकॉर्ड

IPL 2024 में विराट खुद का आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

973 रन

विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में पूरे सीजन में 973 रन ठोक दिए थे, जिसे तोड़ने से कोहली अभी 266 रन दूर हैं.

कितने मैच बाकी?

RCB की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. यदि टीम लगातार तीनों मैच खेलती है तो विराट इस रिकॉर्ड के पास पहुंच सकते हैं.

RCB vs RR

एलिमिनेटर में आरसीबी का मैच राजस्थान रॉयल्स से होगा. यह मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा.

क्वालीफायर-2

RR के खिलाफ यदि RCB की टीम मुकाबला जीत लेती है तो क्वालीफायर-2 में पहुंच जाएगी.

8 साल

आरसीबी की टीम ने 8 साल बाद प्लेऑफ में एंट्री की है. आखिरी मैच में इस टीम ने चेन्नई को मात दी थी.

VIEW ALL

Read Next Story