T20 वर्ल्ड कप तो जीत गए लेकिन इन दो ट्रॉफीज की विराट को अब भी खल रही कमी
Shivam Upadhyay
Jul 05, 2024
विराट कोहली का नाम क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है. उन्होंने अपने टैलेंट और खेल से यह कमाया है.
विराट कोहली जितने बेहतरीन बल्लेबाज हैं, उतने ही शानदार कप्तान भी रहे. लेकिन अपनी कप्तानी में एक भी ICC ट्रॉफी नहीं जिता सके.
हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीती. इस टीम का विराट कोहली भी हिस्सा थे. इस टूर्नामेंट के बाद विराट ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया.
विराट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और ICC चैम्पियंस ट्रॉफी जीत चुके हैं, लेकिन दो ऐसी ट्रॉफी बाकी हैं जो अब तक विराट जीत नहीं सके हैं.
विराट दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा रहे हैं, लेकिन एक बार भी भारत नहीं जीता सका.
इसके अलावा विराट कोहली को अब तक आईपीएल ट्रॉफी की कमी खल रही है.
2008 से विराट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन बतौर कप्तान और खिलाड़ी वह कभी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सके.
आईपीएल 2024 में भी आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन उसे राजस्थान रॉयल्स ने हराकर बाहर कर दिया.