ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का दिखेगा प्रचंड फॉर्म! 1 नंबर का रिकॉर्ड

Shivam Upadhyay
Jun 23, 2024

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सुपर-8 का अपना आखिरी मैच एक दूसरे के खिलाफ 24 जून को खेलने वाली हैं.

भारत ने दी जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए आगामी मैच करो या मरो वाला है.

शुरुआती मैचों में लड़खड़ाने के बाद विराट कोहली लय में आ चुके हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 37 रन की पारी खेली थी, जिसमें 3 छक्के शामिल थे.

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट से बड़ी पारी की उम्मीद फैंस को भी होगी.

बता दें कि विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 में रिकॉर्ड जबरदस्त है. दोनों टीमों एक के बीच हुए टी20 इंटरनेशनल मैचों में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

विराट ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट में 90 के बेस्ट स्कोर के साथ 794 रन बनाए हैं. इसमें 8 अर्धशतक भी शामिल हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़ें देखें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक 392 रन बनाए हैं.

वहीं, सूर्यकुमार यादव 8 मैच खेलते हुए 259 रन अब तक बना चुके हैं. उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story