T20 WC के नॉकआउट मैचों में बोलती है विराट की तूती, देखें आंकड़े

Kavya Yadav
Jun 15, 2024

विराट कोहली

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत विराट के लिए बेहद निराशाजनक रही है. किंग कोहली 3 मैच में 5 रन ही बना सके.

ओपनिंग

विराट को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नया रोल मिला है. रन मशीन कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे हैं.

सुपर-8

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. पहला मैच 20 जून को होगा.

आंकड़े

टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकबालों में विराट के रिकॉर्ड्स शानदार हैं. उन्होंने इस दौरान सबसे ज्यादा रन बनाए.

288 रन

विराट के नाम टी20 वर्ल्ड कप के 4 नॉकआउट मैच में 288 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.38 जबकि औसत 144 का रहा.

4 फिफ्टी

विराट ने चारों मुकाबलों में अर्धशतक ठोके. इस दौरान दो बार नाबाद रहे और उनका बेस्ट स्कोर 89 नाबाद का रहा.

मार्लोन सैमुअल्स

विराट के अलावा 2 बल्लेबाजों ने नॉकआउट्स में 200 से ज्यादा रन ठोके हैं. कैरेबियाई मार्लोन सैमु्अल्स के नाम 215 रन दर्ज हैं.

जॉस बटलर

इंग्लैंड के दिग्गज जॉस बटलर तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने नॉकआउट्स में अब तक 203 रन बनाए हैं.

1 फिफ्टी

बटलर ने इस दौरान एक अर्धशतकीय पारी खेली है. उनका बेस्ट स्कोर 80 नाबाद का रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story