T20 वर्ल्ड कप के बादशाह हैं विराट कोहली, नाम हैं 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड
Shivam Upadhyay
May 30, 2024
T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अगर किसी के नाम है तो वह विराट कोहली हैं. उन्होंने 1141 रन अब तक बनाए हैं.
उन्होंने 81. 50 की औसत से यह रन बनाए हैं. वह सबसे बेहतरीन औसत वाले बल्लेबाज भी हैं.
इतना ही नहीं, कोहली के 14 अर्धशतक भी T20 वर्ल्ड कप में दर्ज हैं जो किसी भी खिलाड़ी के लगाए गए अर्धशतकों से ज्यादा हैं.
T20 वर्ल्ड कप में विराट सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं.
इसके अलावा उन्होंने अपने नाम सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने के रिकॉर्ड भी किया हुआ है.
और आगे चलें तो कोहली ने सबसे ज्यादा 4 बार T20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बना रखा है.
T20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाए हुए हैं. वह सबसे ज्यादा रन के साथ-साथ सबसे बेहतरीन औसत के साथ रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
नॉकआउट मुकाबलों में कोहली ने सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी नाम किया हुआ है.