World Cup 2023 की Trophy में क्या है खूबियां और कीमत?

Ritika
Oct 05, 2023

वर्ल्ड कप 2023

वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है और आज लोग इसको लेकर आप उत्साह में भी हैं.

Trophy को लेकर खूब घमासान

खिलाड़ियों में Trophy को लेकर खूब घमासान मचने वाला है जिसे पाने के लिए जी जान मेहनत करने वाले हैं.

जितने वाली टीम को दिया जाता है

वर्ल्ड कप को जितनी के बाद सुंदर सी Trophy जितने वाली टीम को दिया जाता है.

Trophy गोल्ड और सिल्वर कलर

ये Trophy गोल्ड और सिल्वर कलर में दिखाई देती है जो बेहद ही खास होती है.

Trophy का ग्लोब

आपको ये भी बता दें Trophy का ग्लोब पूरा सोने का बनाया हुआ है ये Trophy साल 1999 से चली आ रही है.

सोना-चांदी से बनी Trophy

अधिकतर लोगों के मन में ये सवाल भी उठ रहा होगा आखिर ये सोना-चांदी से बनी Trophy की कीमत कितनी होगी.

World Cup की Trophy

ये World Cup की Trophy काफी महंगी होती है जिसकी कीमत सोची जा नहीं होती है.

कीमत

फिर भी आपको बता दें कहा जाता है इसकी कीमत 30,000 डॉलर है जो की 24,76,650 रुपये है.

ऊंचाई

आपको इसकी ऊंचाई बताएं तो ये 60 सेंटीमीटर तक लंबी है.

VIEW ALL

Read Next Story