IPL के किस सीजन में सबसे ज्यादा रद्द हुए मैच? टूटा 17 साल पुराना रिकॉर्ड

Kavya Yadav
May 20, 2024

IPL 2024

IPL 2024 इतिहास का पहला सीजन है जब सबसे ज्यादा मैच रद्द हुए. अभी तक 3 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं.

GT vs KKR

आईपीएल 2024 में पहला मुकाबला जीटी और केकेआर के बीच 13 मई को रद्द हुआ. इस मैच में बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो सका.

GT vs SRH

हैदराबाद और गुजरात के बीच 16 मई को घनघोर बारिश के चलते बिना टॉस हुए मुकाबला रद्द हुआ.

RR vs KKR

IPL 2024 में तीसरा मैच 19 मई को आरआर और केकेआर के बीच टॉस के बाद बारिश की वापसी के चलते रद्द किया गया.

टॉस

10.30 पर अंपायर्स ने बारिश रुकने पर 7-7 ओवर का मैच कराने का फैसला किया. टॉस में RR ने फील्डिंग का फैसला किया था.

IPL 2009

IPL 2009 में कुल 2 मैच रद्द हुए. जिसमें पहला मुकाबला मुंबई और राजस्थान बीच होना था.

CSK vs KKR

2009 में चेन्नई और केकेआर के बीच मुकाबले में बारिश ने खलल डाला. मैच बिना बॉल खेले रद्द किया गया.

IPL 2011

IPL 2011 में भी 2 मुकाबले रद्द हुए थे. उस सीजन पहला मैच आरसीबी बनाम आरआर के बीच रद्द हुआ था.

DC vs PWI

2011 में दूसरी बार बीच मैच में बारिश का कहर दिखा. 10.1 ओवर के बाद मुकाबले को रद्द किया गया.

VIEW ALL

Read Next Story