टी20 वर्ल्ड कप में कौन है सबसे सफल विकेटकीपर

एमएस धोनी

लिस्ट में पहला नाम धोनी का है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे से 32 डिसमिसल किए हैं.

कामरान अकमल

दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के कामरान अकमल हैं. उनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में 30 डिसमिसल दर्ज हैं.

दिनेश रामदीन

दिनेश रामदीन भी शानदार विकेटकीपर थे. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 27 डिसमिसल किए हैं.

कुमार संगाकारा

श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगाकारा ने भी विकेट के पीछे से कई बार कमाल दिखाया. टी20 वर्ल्ड कप में उनके नाम 26 डिसमिसल दर्ज हैं.

क्विंटन डि कॉक

साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी डिकॉक टॉप-5 में हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में विकेट के बीछे से 22 बैटर्स को पवेलिन भेजा है.

मुशफिकुर रहीम

अफगानिस्तान के मुशफिकुर रहीम भी ज्यादा पीछे नहीं हैं. उन्होंने 19 डिसमिसल टी20 वर्ल्ड कप में किए हैं.

जॉस बटलर

दिग्गज जॉस बटलर के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 18 डिसमिसल हैं. 2024 में इस आंकड़ें में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है.

मैथ्यू वेड

ऑस्ट्रेलिया के स्टार मैथ्यू वेड टॉप-10 में हैं. उनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में 17 डिसमसल दर्ज हैं.

मार्क बाउचर

मार्क बाउच शानदार विकेटकीपर्स में से एक थे. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर कुल 16 डिसमिसल किए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story