IPL 2020 से आखिरी 2 ओवर्स में किसने ठोके सबसे ज्यादा रन, टॉप-4 में धोनी

Kavya Yadav
Apr 05, 2024

रवींद्र जडेजा

पहले नंबर पर रवींद्र जडेजा का नाम है. जडेजा 2020 से एक ऑलराउंडर के तौर पर चेन्नई रीढ़ साबित हुए हैं.

400 के करीब

जडेजा ने आखिरी 2 ओवर्स में 2020 के बाद अबतक 220 के स्ट्राइक रेट से 394 रन ठोके हैं. IPL 2024 में भी जडेजा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

दिनेश कार्तिक

RCB की तरफ से दिनेश कार्तिक भी डेथ ओवर्स में बल्ले का दम दिखाते नजर आते हैं. कार्तिक, जडेजा से काफी रन पीछे हैं.

300 पार कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने 2020 से अबतक 201 के स्ट्राइक रेट से 303 रन ठोके हैं. इस आंकड़े में अभी इजाफा देखने को मिल सकता है.

एमएस धोनी

धोनी पिछले दो सीजन से निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस लिस्ट में धोनी का नाम टॉप-3 में है.

300 के करीब धोनी

धोनी ने 211 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2020 से अबतक 279 रन ठोके हैं.

IPL 2024 में विस्फोटक बैटिंग

दिल्ली के खिलाफ IPL 2024 में पहली बार धोनी बैटिंग करने उतरे. उन्होंने आखिर में आकर महज 16 गेंद में 37 रन ठोक डाले.

शिमरोन हेटमायर

राजस्थान के शिमरोन हेटमायर का नाम भी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. हेटमायर अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं.

धोनी के करीब हेटमायर

हेटमायर, एमएस धोनी से महज 4 रन पीछे हैं. उन्होंने 2020 से अबतक आखिरी 2 ओवर्स में 275 रन बनाए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story