ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में आगाज से पहले सिराज ने लिखा ये भावुक पोस्ट

Arti Azad
Oct 08, 2023

World Cup 2023:

आज भारतीय क्रिकेटर्स और क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत अहम दिन है. इंडियन क्रिक्रेट टीम पांच बार वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का आगाज करेगी.

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया की ये भिड़ंत चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में होने जा रही है.

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया दोनों ही टीमों की नजरें इस क्रिकेट महासंग्राम में जीत केसाथ शुरुआत करने पर टिकी होंगी.

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया मैच शुरू होने से ठीक पहले इंडियन टीम के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने पूरे देश का साथ मांगा है.

सिराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके अपनी भावनाओं को शेयर किया हैं. आइए जानते हैं क्या लिखा है सिराज ने...

देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना

मोहम्मद सिराज ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "कोई सपना छोटा नहीं होता, सपने सच होते हैं. जब से मैंने एक युवा खिलाड़ी के रूप में क्रिकेट खेलना शुरू किया, मैंने विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखा."

प्रार्थनाएं और समर्थन

उन्होंने आगे लिखा "अब हम एक टीम के रूप में अपना अभियान शुरू करने वाले हैं तो मैं आपकी प्रार्थनाएं और समर्थन मांगता हूं. मेरा लक्ष्य आप सभी को गौरवान्वित करना है! अल्हम्दुलिल्लाह"

एशिया कप 2023

बता दें कि पिछले महीने खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में भारत के तेज गेंदबाज सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके थे.

इसके बाद सिराज वनडे इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले श्रीलंका के चामिंडा वास ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंद में 5 विकेट झटके थे.

VIEW ALL

Read Next Story