रोमांचक अंदाज में खेला जाएगा World Cup 2023, पूरी बाजी पलट देंगे ये नए नियम
Tarun Verma
Oct 02, 2023
5 अक्टूबर से World Cup 2023
World Cup 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, जहां 10 टीमें एक ट्रॉफी के लिए पूरा जोर लगाती नजर आएंगी
पूरी बाजी पलट देंगे ये नए नियम
World Cup 2023 से इस बार कुछ नए और बड़े नियम जुड़े हैं. इन नियमों के जुड़ने से इस बार World Cup पहले से कहीं अधिक बेहतर और अधिक रोमांचक होने वाला है
World Cup 2023 में नहीं होगा बाउंड्री काउंट नियम
वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड को बाउंड्री काउंट नियम के आधार पर विजेता घोषित किया गया था, जिसके बाद खूब विवाद हुआ था
लगातार सुपर ओवर
World Cup 2023 में बाउंड्री काउंट नियम नहीं होगा. यदि मैच के बाद सुपर ओवर भी टाई होता है, तब उस स्थिति में लगातार सुपर ओवर कराए जाएंगे, जब तक कि नतीजा नहीं आ जाता है
70 मीटर से कम की बाउंड्री नहीं होगी
World Cup 2023 में बाउंड्री का साइज 70 मीटर से कम नहीं होगा
पिचों पर ज्यादा घास
World Cup 2023 के लिए ICC ने पिचों पर ज्यादा घास रखने की सख्त हिदायत दी है
भारत अकेला ही मेजबान
वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत अकेला ही करेगा. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है
वर्ल्ड कप 2023 में नहीं होगा सॉफ्ट सिग्नल
World Cup 2023 में सॉफ्ट सिग्नल का नियम नहीं होगा
इन शहरों में होंगे वर्ल्ड कप मैच
अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, नई दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पुणे शहरों में वर्ल्ड कप 2023 के मैच होंगे