वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड का ये घातक गेंदबाज चोटिल, टीम को लगा तगड़ा झटका

Ritika
Sep 10, 2023

वनडे विश्व कप 2023

वनडे विश्व कप 2023 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में ही खेला जाना है.

तगड़ झटका

वनडे विश्व कप होने से पहले ही न्यूजीलैंड को बहुत बड़ा तगड़ झटका लग चुका है.

गेंदबाज एडम मिल्ने

न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाज एडम मिल्ने चोट इंग्लैंड के खिलाफ वनडे से बाहर हो चुके हैं.

मैच के दौरान ही इंजरी

एडम को हैमस्ट्रिंग की जकड़न की समस्या थी और मैच के दौरान ही इंजरी हो गई थी.

स्कैन कराया गया

इसके चलते उनका स्कैन कराया गया और फिर उनको चोट की पुष्टि हो गई थी.

बेन लिस्टर

अब इस मैच को बेन लिस्टर को न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है.

न्यूजीलैंड को काफी झटका

एडम का एक दम से ऐसा हो जाना इसका मतलब यही है कि न्यूजीलैंड को काफी झटका लगा हुआ है.

फाइनल के लिए फिट

ऐसा भी कहा जा रहा है कि वो फाइनल के लिए फिट हो भी सकते हैं.

न्यूजीलैंड परेशानी में है

एडम मिल्ने ने न्यूजीलैंड टीम को एक बार जीत ही हासिल करवाई है अब जिसको लेकर न्यूजीलैंड परेशानी में है.

VIEW ALL

Read Next Story