18 मार्च 2007 को वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर जमैका में अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए थे. 22 मार्च को जमैका की पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए इसकी जांच शुरू कर दी. उनकी मौत की असली वजह क्या थी ये अब तक एक रहस्य बना हुआ है.
2003 वर्ल्ड कप से पहले शेन वार्न पर प्रतिबंध
साल 2003 के वर्ल्ड कप के दौरान शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा थे, लेकिन वो अपनी टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले वो डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए. इस घटना के बाद शेन वॉर्न पर एक साल का प्रतिबंध लग गया था. उन्हें दक्षिण अफ्रीका से अपने देश वापस भेज दिया गया. वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने शेन वॉर्न के बैन पर सवाल उठाए थे, क्योंकि बैन के दौरान वो चैरिटी मैच खेलते हुए पाए गए थे.
बारिश के कारण 1992 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ दक्षिण अफ्रीका
1992 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 252 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने रन बनाना शुरु किया. आखिरी 13 गेंदों में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 22 रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन तेज बारिश की वजह से मैच में डकवर्थ लुईस नियम लग गया. दक्षिण अफ्रीका को अब 1 गेंद में 22 रन बनाने थे जो कि नामुमकिन था. दक्षिण अफ्रीका ये मैच हार गया. इस मैच के बाद इस नियम की काफी आलोचना हुई थी.
2007 वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान अंधेरा
आईसीसी वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल मैच ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल में खेला जा रहा था उस समय स्टेडियम में करीब 28 हजार दर्शक मौजूद थे. इस मैदान में फ्लड लाइड की कोई व्यवस्था नहीं थी. बारिश और दिन में अंधेरा छा जाने के कारण ये मैच बाधित हुआ था. इस वजह से मैच को 38-38 ओवर का कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच जीत लिया, लेकिन मैदान में अंधेरा छा जाने और फ्लड लाइट का इंतजाम न होने की वजह से आयोजकों की काफी फजीहत हुई थी.
1996 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज ने श्रीलंका में खेलने से इनकार किया
साल 1996 के वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहे थे. उस साल की शुरुआत में श्रीलंका के विद्रोही संगठन एलटीटीई ने वहां के सेंट्रल बैंक पर बमबारी की थी. इस वजह से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम ने श्रीलंका में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ अपने-अपने ग्रुप मैच खेलने से इनकार कर दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि श्रीलंका की टीम को इन दोनों मैच के पूरे अंक दे दिए गए. श्रीलंका ने उस साल वर्ल्ड कप जीता था.
ईडन गार्डन में आग
साल 1996 के वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा था. टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 252 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इसी क्रम में भारत के 8 विकेट महज 120 रन पर गिर गए थे. टीम इंडिया के इस बुरे प्रदर्शन को देखकर स्टेडिम में मौजूद भीड़ आग बबूला हो गई. पहले तो दर्शकों ने मैदान में बोतल फेंकने शुरू किए और स्टैंड में आगजनी की. मैच रेफरी क्लाइव लॉयड ने मैच को 15 मिनट के लिए रोका, लेकिन इसका कोई असर दर्शकों पर नहीं पड़ा. नतीजा ये हुआ कि डकवर्थ-लुईस नियम के तहत श्रीलंका को जीत दे दी गई.
हैंसी क्रोनिए ईयरफोन विवाद
1999 वर्ल्ड कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के दौरान हैंसी क्रोनिए इयरफोन लगाकर मैच के दौरान बात करते हुए नजर आए. हैंसी क्रोनिए को इयरफोन लगाकर कोच बॉब वूल्मर से बात करते हुए देखा गया. सौरव गांगुली ने हैंसी क्रोनिए को इयरफोन लगाते देखा तो उन्होंने अंपायरों को इसकी शिकायत की.
एंड्रयू फ्लिंटॉफ को उप-कप्तानी से हाथ धोना पड़ा
वर्ल्ड कप 2007 के दौरान इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ को उप-कप्तानी से हाथ धोना पड़ा. एंड्रयू फ्लिंटॉफ पर एक मैच का बैन भी लगाया गया. एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने नशे में धुत होकर पैडल बोट की सवारी की थी, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. खबरों के मुताबिक एंड्रयू फ्लिंटॉफ पैडल बोट से असंतुलित होकर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें बचाया गया था.