पर्पल कैप.. ऑरेंज कैप और ट्रॉफी, RCB ने WPL 2024 में यूं भरा 16 साल का जख्म

Kavya Yadav
Mar 17, 2024

RCB ने खत्म किया सूखा

RCB की टीम ने 16 साल का सूखा खत्म कर दिया है. WPL 2024 में स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने पहला टाइटल जीता. (WPL)

फाइनल में RCB का जलवा

RCB ने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया. शनदार गेंदबाजी से RCB ने दिल्ली को 113 रन पर समेट दिया. (WPL)

ऑरेंज और पर्पल कैप में RCB का दबदबा

खिताबी जंग के अलावा ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में भी आरसीबी का जलवा देखने को मिला. (WPL)

श्रेयंका बनी पर्पल कैप विनर

आरसीबी की तरफ से श्रेयंका पाटिल ने पर्पल कैप जीती. उन्होंने टूर्नामेंट में 8 मैच में 13 विकेट अपने नाम किए. (WPL)

फाइनल में झटके 4 विकेट

श्रेयंका पाटिल ने फाइनल मैच में भी अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने कुल 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. (WPL)

टॉप-3 में RCB के बॉलर

टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में RCB की टॉप-3 बॉलर हैं. जिसमें श्रेयंका पाटिल (14), सोफी मोलनॉक्स (12) और आशा शोभना (12) शामिल हैं. (WPL)

ऑरेंज कैप में RCB का दबदबा

पर्पल कैप के अलावा ऑरेंज कैप में भी आरसीबी का जलवा रहा.टॉप पर एलिस पेरी का नाम है जिन्होंने 9 मैच में 347 रन ठोके हैं. (WPL)

16 साल से था इंतजार

RCB को 16 साल से ट्रॉफी का इंतजार था. आईपीएल के 16 सीजन में अभी तक आरसीबी ने एक भी खिताब नहीं जीता है. (WPL)

VIEW ALL

Read Next Story