क्रिकेट-फुटबॉल नहीं, ये है दुनिया का सबसे पुराना खेल!

Mohid Khan
Sep 09, 2023

कुश्ती

यह निश्चित रूप से जानना असंभव है, लेकिन आमतौर पर यह माना जाता है कि कुश्ती सबसे पहले खेला जाने वाला खेल है.

दौड़

बड़ी संख्या का मत है कि दुनिया का सबसे पुराना खेल दौड़ है क्योंकि इसका पहला लिखित प्रमाण फ्रांस के Lascaux Caves में मिला जो करीब 15 हजार साल पुराना था.

कुश्ती के दूसरे नाम

कुश्ती को कई नामों से जाना जाता है जैसे मल्ल-युद्ध, दंगल और अंतर्राष्ट्रीय स्तर में इसे रेसलिंग के नाम से जानते हैं.

चुस्ती-फुर्ती की जरूरत

कुश्ती लड़ने के लिए चुस्ती-फुर्ती और सही तकनीक के साथ शारीरिक शक्ति का मेल होना जरूरी है.

कुश्ती का विकास कब हुआ?

भारत में कुश्ती का विकास पांचवीं शताब्दी ईसा पूर्व में हुआ था.

वैश्विक स्तर पर कब हुई शुरुआत?

ऐसा माना जाता है कि कुश्ती वैश्विक स्तर पर मार्शल आर्ट के रूप में 7000 ईसा पूर्व से अस्तित्व में है.

पेशेवर कुश्ती

दुनियाभर में पेशेवर कुश्ती साल 1830 में सामने आई.

ओलंपिक में किया गया शामिल

साल 1904 में फ्रीस्टाइल कुश्ती को सेंट लुइस खेलों के ओलंपिक कार्यक्रम और लंदन 1908 खेलों में भी शामिल किया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story