क्या टूट जाएगा कोहली का 8 साल पुराना रिकॉर्ड? यशस्वी की है पैनी नजर

Shivam Upadhyay
Mar 01, 2024

कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं.

कोहली के रिकॉर्ड पर नजर

इस बार उनकी नजर विराट कोहली के 8 साल बने रिकॉर्ड को ध्वस्त करने पर है.

ज्यादा रन दूर नहीं

यशस्वी कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त करने से ज्यादा रन दूर नहीं हैं.

कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं

दरअसल, यशस्वी एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं.

जमकर बोल रहा बल्ला

जिस तरह यशस्वी का बल्ला अब तक इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में बोला है, धर्मशाला में कोहली का रिकॉर्ड टूट सकता है.

विराट कोहली

कोहली किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 692 रन बनाए थे.

655 रन बना चुके हैं यशस्वी

यशस्वी मौजूदा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 655 रन बना चुके हैं. कोहली को पछाड़ने के लिए उन्हें आखिरी टेस्ट मैच में 38 रन की जरूरत है.

सुनील गावस्कर का टॉप-2 पर कब्जा

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टॉप-2 पर कब्ज़ा जमाया हुआ है. 1970-71 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक हैं.

दूसरा सर्वाधिक स्कोर

वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 1978-79 में गावस्कर ने 732 रन बनाए थे. यह एक टेस्ट सीरीज में दूसरा सर्वाधिक स्कोर है.

VIEW ALL

Read Next Story