यशस्वी-सूर्या से लेकर... T20 वर्ल्ड कप में शतक ठोकने के दावेदार ये भारतीय

Shivam Upadhyay
Jun 01, 2024

T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज के मेजबानी में हो रहा है. इस बड़े ICC टूर्नामेंट में 5 भारतीय बल्लेबाज शतक ठोकने के प्रबल दावेदार हैं.

टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में शतक जमा सकते हैं.

उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक हैं. हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 में भी उन्होंने एक शतक जड़ा था.

विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरा नाम है. कोहली आईपीएल 2024 में एक शतक लगाने में कामयाब हुए थे. वह जिस तरह की फॉर्म में हैं टी20 वर्ल्ड कप में शतक ठोकने की दावेदारी पेश कर रहे हैं.

कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी एक शतक दर्ज है.

युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी टी20 वर्ल्ड कप में शतक ठोकने के प्रबल दावेदार हैं.

यशस्वी जायसवाल अपनी आक्रामक बैटिंग से गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं. वह पहले ही गेंद से छक्के लगा सकते हैं. आईपीएल 2024 में भी उनके बल्ले से एक शतक देखने को मिला था.

सूर्यकुमार यादव भी टी20 वर्ल्ड कप में शतक ठोकने की काबिलियत रखते हैं. सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में 4 शतक जड़ चुके हैं.

सूर्यकुमार यादव तेज बैटिंग करते हुए गेंदों को मैदान के चारों तरफ मारने की ताकत रखते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story