IPL का विवादों और ग्लैमर से गहरा नाता रहा है. भारत में इन दिनों IPL 2023 सीजन का धूम-धड़ाका जारी है

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने एक बार अपनी एक विवादित हरकत से क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया

IPL में एक बार डैनी मॉरिसन ने महिला एंकर करिश्मा कोटक को सरेआम अपनी गोद में उठा लिया

कमेंटेटर डैनी मॉरिसन अपनी इस हरकत के बाद काफी चर्चा में रहे थे

डैनी मॉरिसन ने IPL 2013 में एंकर करिश्मा कोटक को गोद में उठा लिया था

टीवी शो एक्स्ट्रा इनिंग के दौरान दोनों ग्राउंड पर लाइव कमेंट्री कर रहे थे

तभी उन्होंने एंकर करिश्मा कोटक को डांस सिखाते-सिखाते गोद में उठा लिया, जिससे वो हैरान हो गई थीं

डैनी मॉरिसन अपनी इस हरकत की वजह से काफी ट्रोल भी हुए थे

बता दें कि इंग्लैंड में जन्मीं करिश्मा कोटक 20 साल की उम्र में भारत आ गई थीं

साल 2006 में करिश्मा ने किंगफिशर स्विमसूट कैलेंडर शो में हिस्सा लिया और उसके बाद करिश्मा ने प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित तेलुगू फिल्म में काम किया

VIEW ALL

Read Next Story