IPL दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग है.

इस लीग में दुनियाभर के तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स खेलने आते रहे हैं.

आज हम आपको IPL का एक बड़ा राज बताएंगे.

क्या आपको पता है IPL का जो LOGO है वो किस खिलाड़ी के शॉट से लिया गया है.

IPL का LOGO बांग्लादेश के गेंदबाज मशरफे मुर्तजा के एक शॉट जैसा डिजाइन किया गया है.

मशरफे मुर्तजा ने 2007 वर्ल्ड कप में एक शॉट लगाया था.

IPL का LOGO हूबहू इसी शॉट जैसा बनाया हुआ है.

मुर्तजा बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज रह चुके हैं.

हालांकि, मुर्तजा ने IPL में आज तक सिर्फ 1 ही मैच खेला है.

2009 IPL में खेले इस मैच में उन्होंने 2 रन ही बनाए थे.

VIEW ALL

Read Next Story