World Record: ये 3 खूंखार बल्लेबाज तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा के वनडे में 264 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Zee News Desk
May 25, 2023

रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता वनडे मैच में 264 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेली थी

9 साल बीत चुके हैं, लेकिन कोई भी वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ पाया है

ऐसे 3 खूंखार बल्लेबाज हैं, जो वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के 264 रनों की पारी के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं

1. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार हैं, जो मैदान के चारों तरफ 360 डिग्री एंगल में चौके और छक्के लगाते हैं. सूर्यकुमार यादव में पूरी काबिलियत है कि वह रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में 264 रनों की व्यक्तिगत पारी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के दौरान गेंदबाजों के दिलों में दहशत पैदा करते हैं. सूर्यकुमार यादव को भारत का एबी डिविलियर्स भी कहा जाता है.

2. जोस बटलर

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज और मौजूदा कप्तान जोस बटलर रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में 264 रनों की व्यक्तिगत पारी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. जोस बटलर ने 165 वनडे मैचों में 4647 रन बनाए हैं.

इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 162 रन रहा है. जोस बटलर में पूरी काबिलियत है कि वह रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में 264 रनों की व्यक्तिगत पारी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. अगर जोस बटलर का बल्‍ला चला तो वह कुछ भी कर सकते हैं.

3. शुभमन गिल

टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल में पूरी काबिलियत है कि वह रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में 264 रनों की व्यक्तिगत पारी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. शुभमन गिल ने 24 वनडे 65.55 की औसत से 1311 रन बनाए हैं.

शुभमन गिल का वनडे क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 208 रन रहा है. शुभमन गिल के नाम वनडे क्रिकेट में 1 दोहरा शतक, 4 शतक और 5 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है. ऐसे में रोहित का यह 264 रनों का रिकॉर्ड शुभमन गिल भी तोड़ सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story