AC में 1 टन और 2 टन का क्या है मतलब?

Preeti Pal
May 24, 2023

गर्मियों के मौसम में ज्यादातर घरों में AC चलता है. ठंडी-ठंडी हवा लोगों की थकान कम देती है

इसलिए एसी खरीदते वक्त लोग बहुत सावधानी भी बरतते हैं. प्राइज से लेकर ब्रॉन्ड तक पर लोग ध्यान रखते हैं

इसके अलावा लोग एसी खरीदते समय टन का भी खास ध्यान रखते हैं

जरूरत के हिसाब से लोग अपने घरों में 1 से लेकर 5 टन तक के एसी खरीदकर लाते हैं. हालांकि, ज्यादातर लोगों को एसी में टन का मतलब पता ही नहीं होता

1 टन का एसी मतलब वो 1 हजार किलोग्राम बर्फ जितनी ठंडक आपका एसी देगा

यानी 1 हजार किलोग्राम बर्फ जितने एरिए को ठंडा करती है 1 टन का एसी भी उतनी ही ठंडक देगा

माना जाता है कि 150 वर्गफुट वाले रूम के लिए 1 टन का AC सही रहता है

इसके अलावा अगर आप 150 से 250 वर्गफुट वाले रूम के लिए एसी ले रहे हैं तो 1.5 टन का एसी लेना ठीक रहेगा

बहुत बड़े हॉल यानी 400 से 500 वर्गफुट वाले एरिया के लिए आप 3 टन वाला एसी खरीद सकते हैं

VIEW ALL

Read Next Story