प्रिंटर खरीदते समय रखें इन 10 बातों का ध्यान, नहीं तो होते रहेंगे परेशान

Mohit Chaturvedi
Jun 20, 2023

कितना खर्च करना चाहते हैं?

प्रिंटर खरीदने के लिए पहले बजट बनाएं. कीमत, मेंटेनेंस कॉस्ट और डिवाइस के जीवनकाल को ध्यान में रखें. उसके बाद देखें कि उस कीमत में आपकी जरूरत को पूरा करने वाला प्रिंटर कौन सा है.

किस लिए चाहते हैं प्रिंटर?

सबसे पहले जानें कि आप किस वजह से प्रिंटर खरीदना चाहते हैं. प्रिंटर विभिन्न प्रकार के आते हैं. घर के छोटे-मोटे काम के लिए अलग, छोटे ऑफिस के लिए अलग और बड़े ऑफिस के लिए अलग.

आप क्या प्रिंट करना चाहते हैं?

यह जानना जरूरी है कि आप क्या प्रिंट करना चाहते हैं. डॉक्यूमेंट्स या फिर हाई क्वालिटी वाली फोटो या ग्राफिक्स. अगर हाई क्वालिटी वाली फोटो या ग्राफिक तो ऐसे प्रिंटर की जरूरत होगी जो एडवांस कलर कैपेबिलिटीज के साथ आता हो.

प्रिंटर की असल कीमत कितनी है?

हम प्रिंटर तो खरीद लेते हैं फिर काटरेज खत्म होने के बाद पता चलता है कि इसकी काटरेज सबसे महंगी आती है. इसलिए पहले ही पता कर लें कि उस प्रिंटर की काटरेज या टोनर की मार्केट में कितनी कीमत है. क्योंकि कई कंपनियां ऐसी हैं, जिनकी काटरेज या टोनर की कीमत काफी कम है.

प्रिंटर की स्पीड का रखें ध्यान

प्रिंटिंग की स्पीड होना काफी जरूरी है. कई ऐसे प्रिंटर आते हैं, जो प्रिंट देने में काफी समय लगाते हैं. अगर आप खरीदने जाए तो इस चीज को जरूर चेक कर लें.

प्रिंट की क्वालिटी भी करें चेक

एक बार प्रिंटर से प्रिंट निकालकर क्वालिटी को जरूर चेक कर लें. जो आपने प्रिंट दिया है, वैसा ही प्रिंट आया है या नहीं.

कनेक्टिविटी ऑप्शन को जरूर चेक करें

अगर आप वायरलेस तरीके से प्रिंट देना चाहते हैं तो चेक करें प्रिंटर वाई-फाई या ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का समर्थन करता है. इसके अलावा देखें कि वायर्ड कनेक्शन के लिए यूएसबी या ईथरनेट पोर्ट हैं या नहीं.

कंपैटिबलिटी को जरूर करें चेक

वेरिफाई करें कि प्रिंटर आपके ऑपरेटिंग सिस्टम और डिवाइस के साथ कंपैटिबल है या नहीं. कुछ प्रिंटर विशेष रूप से Windows या macOS के लिए डिजाइन किए गए हैं. सुनिश्चित करें कि आपके डिवाइस प्रिंटर से आसानी से कनेक्ट और संचार कर सकते हैं.

देखें कितनी है कैपेसिटी

प्रिंटर खरीदने से पहले देखें कि वो ट्रे में कितने पेपर हैंडल कर सकता है. मान लीजिए आपको किसी लिफाफे पर प्रिंट चाहिए तो वो भी एक बार चेक कर लें.

आफ्टर सेल सपोर्ट देखें

कोई भी चीज खरीदने के बाद बाद में कोई न कोई परेशानी तो आती ही है. प्रिंटर खरीदते समय चेक करें कि आफ्टर सेल सपोर्ट कैसा है.

VIEW ALL

Read Next Story