पूरे ट्रैक पर होते हैं पत्थर, फिर रेलवे स्टेशन पर क्यों नहीं? जानिए जवाब

Preeti Pal
Jul 17, 2023

रेलवे स्टेशन

भारतीय रेलवे में छोटे-बड़े 8300 से भी अधिक रेलवे स्टेशन हैं

बड़ा नेटवर्क

दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेल नेटवर्क,

कंक्रीट

अगर आपने ध्यान दिया हो तो रेलवे प्लेटफॉर्म की पटरी पर कंक्रीट पड़ी होती है. यानी बड़े स्टेशन पत्थर नहीं पड़े होते हैं

छोटे स्टेशन

हालांकि, छोटे स्टेशन पर बाकी रास्ते की तरह पत्थर पड़े रहते हैं, आइए जानते हैं ऐसा क्यों है?

बैलेस्ट

ट्रैक पर बिछे पत्थरों को बैलेस्ट कहते हैं. ट्रैक पर जब रेल दौड़ती है तो ये पत्थर तेज कंपन पैदा करते हैं और शोर होता है

गिट्टियां

ट्रैक की गिट्टियां शोर को कम करने का काम करती हैं. साथ ही कंपन के वक्त ट्रैक के नीचे वाली पट्टी यानी स्लीपर्स उसको फैलने से रोकने का काम करती हैं.

रख रखाव

वहीं, रेलवे ट्रैक पर पड़ी गिट्टियों के रख रखाव में बहुत खर्चा होता है.

बड़े स्टेशनों पर पत्थर नहीं

दरअसल, पहले रेलवे में टॉयलेट की गंदगी सीधा ट्रैक पर गिरती थी. बड़े स्टेशनों पर ट्रेन देर तक रुकती है, तो ये गंदगी ट्रैक पर आकर गिर जाती थी.

सफाई

वहीं, अगर ट्रैक पर पत्थर होंगे तो गंदगी साफ नहीं होगी और बदबू फेल जाएगी. यही कारण है कि बड़े स्टेशन पर ट्रैक कंक्रीट के होते हैं

VIEW ALL

Read Next Story