बच्चों को गलती से भी न खेलने दें ये 3 ऑनलाइन गेम्स

Zee News Desk
Sep 04, 2023

आजकल बच्चों का अधिकतर समय फोन और लैपटॉप पर गेम खेलने में ही बीतता है, उनकी आउटडोर एक्टिविटीज भी काफी कम हो गई हैं.

ऐसे में बच्चे फोन पर ही कई तरह के फ्री ऑनलाइन गेम डाउनलोड कर रहे हैं. ऑनलाइन गेम ऐसे हैं, जिन्हें खेलते ही बच्चों में लत लग जाती हैं.

आज हम आपको ऐसे ही 3 गेम के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनसे आप अपने बच्चों को दूर रखें.

मरियम गेम-

मरियम गेम ऐसे कैरेक्ट घूमता है, जो रास्ता खो चुकी है. प्लेयर्स को उसे सही रास्ता ढूंढते हुए घर पहुंचने में मदद करनी होती है.

खतरा-

इस गेम में दिखाए गए विजुअल्स और साउंड काफी डरावने हैं, जो बच्चों में डर पैदा कर सकते हैं. साथ ही इसमें पर्सनल जानकारियां पूछी जाती हैं.

माइनक्राफ्ट-

ये गेम काफी यंग से ओल्ड जनरेशन में काफी पॉपुलर है. इस गेम में इन-ऐप परचेज और अनजान व्यक्ति के साथ खेलने जैसे ऑप्शन भी मौजूद हैं.

खतरा-

इन-ऐप परचेज के लिए बच्चे माता-पिता का कार्ड यूज कर सकते हैं जिसमें हजारों रुपये का नुकसान झट से होगा. वहीं अनजान लोगों से संपर्क पर्सनल सेफ्टी को खतरे में डालता है.

फोर्टनाइट-

फोर्टनाइट भी काफी पॉपुलर ऑनलाइन गेम है. इस सर्वाइवल एक्शन गेम हर स्टेज पर काफी मार-धाड़ हिंसा दिखाई देती है, जो बच्चे के दिमाग पर बुरा असर डालती है.

मॉर्टल कॉम्बेट-

इस गेम की रेटिंग 18 प्लस है. इसी से आप समझ सकते हैं कि इस खेल में कितनी हिंसा और खून-खराबा है.

VIEW ALL

Read Next Story