4G से कैसे अलग है 5G? 5 प्वाइंट्स में जानिए

Mohit Chaturvedi
Aug 23, 2023

4G के बाद भारत में अधिकतर जगहों पर 5जी सर्विस की शुरुआत हो गई है.

जियो और एयरटेल ने अपनी 5जी सर्विस को रोलआउट कर दिया है.

5जी सर्विस 4जी से कैसे अलग है? आइए बताते हैं 5 प्वाइंट्स में...

5G नेटवर्क 4G की तुलना में बेहतर नेटवर्क कवरेज प्रदान करता है.

5g का डेटा बैंडविड्थ 1gbps से ऊपर है जबकि 4G के लिए यह 2mbps से 1gbps के बीच होती है.

5G नेटवर्क की लेटेंसी 4G की तुलना में कम है.

5G नेटवर्क द्वारा बैटरी की खपत तुलनात्मक रूप से 4G से कम है.

5G नेटवर्क 4G नेटवर्क की तुलना में तेज डेटा ट्रांसमिशन की अनुमति देने के लिए हाई फ्रिक्वेंसी बैंड पर काम करता है.

VIEW ALL

Read Next Story