बड़े कमाल के हैं WhatsApp के ये 5 टिप्स, बदल देंगे चैटिंग का अंदाज

Zee News Desk
Aug 28, 2023

लास्ट सीन हाइड

अगर आप अपने वॉट्सएप अकाउंट का लास्ट सीन किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं तो आप लास्ट सीन हाइड कर सकते है.

कैसे करें बंद

वॉट्सएप अकाउंट सेटिंग में जाएं. इसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर लास्ट सीन ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको Nobody पर क्लिक कर दें.

नंबर चेंज

अगर आप अपने पुराने नंबर को बंद करके नए नंबर से अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप आसानी से नंबर बदल सकते हैं.

कैसे करें चेंज

दूसरे नंबर से अकाउंट बनाने के लिए आप पुराने नंबर की जगह नए नंबर को डाल करके अकाउंट बना सकते हैं. जैसे ही आप नंबर बदलेगें आपके सभी दोस्तों को नए नंबर का नोटिफिकेशन चला जाएगा.

चैट हाइड

अगर आप किसी व्यक्ति का चैट हाइड करना चाहते हैं तो आप इसे Archive ऑप्शन में रख सकते हैं.

कैसे करें हाइड

चैट हाइड करने के लिए आप Conversation पर Long Press करके Archive Button पर क्लिक करके चैट कर सकते हैं.

लाइव लोकेशन

अगर आपको किसी व्यक्ति को लाइव लोकेशन शेयर करना है तो आप इसे शेयर कर सकते हैं.

कैसे करें शेयर

लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए आप चैट एरिया में दिए गए Attachment icon पर क्लिक करके लोकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Share Live Location पर क्लिक करें.

स्टेट्स म्यूट

अगर आप किसी का स्टेट्स म्यूट करने चाहते हैं तो आप स्टेट्स ऑप्शन पर जाएं और उस व्यक्ति के स्टेट्स पर देर तक प्रेश करें इसके बाद म्यूट ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

VIEW ALL

Read Next Story