90% लोग इन्वर्टर में पानी डालते समय करते हैं ये गलतियां
Zee News Desk
Sep 27, 2023
आज के समय में इन्वर्टर हर घर के लिए एक जरूरी चीज बन गया है.
इसके साथ की इन्वर्टर की बैटरी का पानी का भी खास ख्याल रखना ज्यादा जरूरी है.
अक्सर लोग इन्वर्टर बैटरी में पानी रिफिल करते समय लोग अकसर कई आम गलतियां कर जाते हैं.
बैटरी के किसी भी तरह की लापरवारी से पूरे इन्वर्टर पर गलत प्रभाव पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं बैटरी वाटर रिफिलिंग के समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
चेक करते रहना है जरूरी-
आप इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कहीं बैटरी का पानी सूख तो नहीं गया है.
अगर इन्वर्टर का इस्तेमाल बार-बार किया जा रहा है तो हर 45 दिनों में इसे चेक करते रहें.
डिस्टिल्ड वाटर का इस्तेमाल-
इनवर्टर की बैटरी भरने के लिए केवल डिस्टिल्ड वाटर का इस्तेमाल करने की सख्त सलाह दी जाती है.
ओवरफिल न करें-
जैसे कम पानी का लेवल आपके इन्वर्टर को नुकसान पहुंचा सकता है, ज्यादा पानी भरने से इसकी परफॉर्मेंस को नुकसान पहुंच सकता है.
वायरिंग देखना भी देखना है जरूरी-
इन्वर्टर की वायरिंग पर खास नजर रखनी चाहिए. खराब वायरिंग से आग और शॉर्ट सर्किट होने का खतरा रहता है.