पलंग बन जाएगा AC, बैठते ही कहेंगे- उफ्फ! ठंडी-ठंडी

Mohit Chaturvedi
Apr 26, 2024

AC Bedsheet

आजकल मार्केट में एक विशेष प्रकार की चादर (AC Bedsheet) बहुत ज्यादा बिक रही है, जिसे बिछाने पर ठंडी हवा मिलती है.

बिजली खपत होती है कम

इस AC चादर की खासियत यह है कि इससे बिजली खपत बहुत कम होती है और शोर भी कम होता है, जिससे आरामदायक नींद आती है.

ट्यूब से होती है कूलिंग

इस चादर के एक तरफ ट्यूब में कूलिंग फैन लगा होता है जो ठंडी हवा को अंदर भेजता है.

कंट्रोल बॉक्स का काम

इस पंखे की गति को कंट्रोल करने के लिए एक कंट्रोल बॉक्स है जो इस चादर में लगा होता है.

गर्म हवा बाहर निकलने के लिए भी

गर्म हवा को बाहर निकालने के लिए एक ट्यूब भी होता है जो इस AC चादर में लगा होता है.

4.5 वॉट्स बिजली खपत

AC बेडशीट बल्ब जलाने की तुलना में भी बहुत कम खर्च करती है. इसमें लगे कूलिंग फैन की मात्र 4.5 वॉट्स बिजली खपत होती है.

वजन भी ज्यादा नहीं

इस AC बेडशीट का वजन केवल 2 किलो है, इसलिए इसे आसानी से फोल्ड करके कहीं भी ले जाया जा सकता है.

कितनी है कीमत?

इस बेडशीट की कीमत 429 डॉलर है, यानी भारतीय रुपयों में लगभग 35 हजार रुपये होती है.

VIEW ALL

Read Next Story