आपके घर में लगा AC है जानलेवा! बचना है तो रखें इन बातों का ध्यान

Mohit Chaturvedi
May 12, 2023

गर्मी शुरू होते ही एसी के फटने के कई मामले भारत में सामने आ चुके हैं.

अगर आप आगे बताई गई बातों का ध्यान रखेंगे तो घटना से बच सकते हैं.

वार्षिक रूप से AC की सर्विस करवाएं.

रोज़ एक बार अपने कमरे की खिड़कियाँ और दरवाजे खोलें.

केवल भरोसेमंद और प्रमाणित मैकेनिक से AC की सर्विस करवाएं,

स्प्लिट AC, विंडो AC के मुक़ाबले अधिक उत्कृष्ट होता है.

गैस की गुणवत्ता पर ध्यान रखें.

गलत गैस डालने से समस्या हो सकती है.

कभी भी कमरे और खिड़कियों को बंद न रखें, ताकि प्रदूषित हवा निकल सके.

घरों या दफ्तरों में एसी का तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस ही रखना चाहिए.

एसी को एक बार चालू करके कमरे को ठंडा करें और बंद कर दें. अगर आप 24 घंटे एसी में रहेंगे तो आपकी इम्युनिटी कम हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story