घर में लगा AC है जानलेवा! इन बातों का ध्यान नहीं रखा तो- भूम-भड़ाम

Mohit Chaturvedi
Apr 04, 2024

रुटीन मेंटेनेंस

AC की रुटीन मेंटेनेंस कराते रहें, जिसमें उसकी सफाई, सर्विसिंग और गैस लीक की जांच शामिल है.

पुराना AC है तो बदलें

पुराने AC में ब्लास्ट होने का खतरा ज्यादा होता है. 10 साल से ज्यादा पुराने AC को बदलें.

अच्छी क्वालिटी का एसी खरीदें

हमेशा अच्छी क्वालिटी का AC ही खरीदें. सस्ते और घटिया क्वालिटी वाले AC में ब्लास्ट होने का खतरा ज्यादा होता है.

सही तरीके से इंस्टॉलेशन

AC को हमेशा एक अनुभवी तकनीशियन से लगवाएं. गलत तरीके से लगाया गया AC ब्लास्ट का कारण बन सकता है.

खिड़की से दूर रखना

AC को खिड़की से दूर रखें, खिड़की से आने वाली सीधी धूप AC को ज्यादा गरम कर सकती है, जिससे ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है.

AC का टेम्परेचर

AC का तापमान बहुत कम न रखें. बहुत कम तापमान पर AC को ज्यादा देर तक चलाने से AC ज्यादा गरम हो सकता है, जिससे ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है.

वेंटिलेशन

AC वाले कमरे में उचित वेंटिलेशन का होना जरूरी है. खराब वेंटिलेशन से AC में जमा होने वाली गैसें ब्लास्ट का कारण बन सकती हैं.

धुंआ और आग से बचाएं

AC के आसपास कभी भी धुंआ या आग न लगाएं. धुंआ और आग AC में गैस लीक का कारण बन सकती हैं, जिससे ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है.

खतरा लगने पर बंद करें AC

यदि आपको AC से कोई खतरा महसूस होता है, तो तुरंत AC बंद कर दें और AC टेकनीशियन को कॉल करें

VIEW ALL

Read Next Story