AC चलाते वक्त कितना रखना चाहिए टेंपरेचर? बिजली का बिल कैसे आएगा कम

Ritika
Jun 11, 2023

एयर कंडीशनर

गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं.

टेंपरेचर पर AC

आपने कभी सोचा है कितने टेंपरेचर पर AC को चलाने बिल कम आता है.

रेटिंग

अच्छी स्टार रेटिंग यानी 5 स्टार रेटिंग वाले AC कम बिजली खर्च करते हैं. आपको रेटिंग देखकर ही AC को लाना चाहिए.

24 डिग्री से 30 डिग्री सेल्सियस

कमरे का तापमान 24 डिग्री से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना चाहिए. इससे आप बिल कम आता है.

टेंपरेचर जल्दी-जल्दी कम या ज्यादा

आप अगर एसी का टेंपरेचर जल्दी-जल्दी कम या ज्यादा करते हैं तो इससे भी आपकी बिजली अधिक जाती है.

एक ही टेंपरेचर पर सेट करके रखें

एसी को एक ही टेंपरेचर पर सेट करके रखें. इससे आपको और आपके बिल को भी परेशानी नहीं होगी.

टेंपरेचर पर भी बिजली का बिल

आपके टेंपरेचर पर भी बिजली का बिल होता जितना अधिक टेंपरेचर होगा उतना अधिक बिल आएगा.

25 डिग्री होना चाहिए

अपने घर के एसी का तापमान 25 डिग्री होना चाहिए. इसके अलावा एसी को Fan मोड में भी रख सकते हैं.

Inverter Ac

Inverter Ac भी बिजली की खपत कम करते हैं. तो आपको Ac को हमेशा देखकर ही लाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story