कंगाल न बना दे आपको ये 3 UPI स्कैम, जरा सी लापरवाही और मिनटों में अकाउंट हो जाएगा खाली!

Zee News Desk
Sep 22, 2024

आजकल हर इंसान छोटी से छोटी पेमेंट करने के लिए UPI ऐप का इस्तेमाल करता है.

UPI के जरिए एक दिन में करीब करोड़ों डिजिटल पेमेंट्स किए जा रहे हैं.

यही कारण है कि आए दिन साइबर अटैकर्स अलग-अलग तरीकों से यूजर्स को चुना लगाने की ताक में बैठे रहते हैं.

आइए आपको बताते हैं कि इन दिनों किस तरह के स्कैम्स सबसे ज्यादा हो रहे हैं और आपको इन से कैसे बचना चाहिए.

UPI पिन  फ्रॉड

स्कैमर पैसे ट्रांसफर करने के नाम पर UPI पिन एंटर करने को बोलते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि पेमेंट रिसीव करने के लिए कोई पिन नहीं डालना पड़ता है.

फर्जी कॉल

अगर कोई अंजान आपके अकाउंट में गलती से पैसे भेजकर वापस मांगने के लिए कॉल करता है तो उस पर भरोसा करने से पहले तुरंत अपना अकाउंट चेक करें.

फेक UPI ऐप्स

ऐसे ढेर सारे थर्ड-पार्टी वेबसाइट मौजूद हैं, जो झूठा पेमेंट सक्सेसफुल स्टेटस दिखाते हैं. ऐसे में हमेशा कन्फर्म करें कि रकम आपके अकाउंट में पहुंची है या नहीं.

VIEW ALL

Read Next Story