Apple ने निकाला अब तक का सबसे धांसू अपडेट, कार में फोन चलाने पर नहीं चकराएगा सिर

Zee News Desk
Sep 17, 2024

हाल में हुए शोध से पता चला है कि मोशन सिकनेस आमतौर पर सभी को कभी न कभी परेशान करता है.

मोशन सिकनेस गाड़ियों के चलते समय होने वाली बीमारी है जिसके वजह से सिर चकराने जैसी स्थिति होने लगती है.

अक्सर पहाड़ी या गोल रास्तों पर चलते समय ऐसा होता है जब आप कार में बैठकर अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं.

इसी को रोकने के लिए Apple के IOS 18 में नया अपडेट शामिल किया गया है जिससे Motion Sickness की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

अगर आप भी IOS 18 चला रहे हैं तो ये फीचर आपके लिए काफी काम का हो सकता है.

स्क्रीन के दाएं तरफ स्वाइप करते ही आपके फोन में Vehicle Motion Cues का ऑप्शन दिखाई देगा.

इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको इस फीचर को ऑन कर देना है. जिसके बाद आपके स्क्रीन के कोनों में कुछ डॉट्स आएंगे.

अगर आप कार में बैठ कर फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके मोबाइल के ऐप भी आपके साथ मूव करेंगे जिससे आपको मोबाइल इस्तेमाल करने में आसानी होगी.

फीचर लाने के पीछे की वजह है Apple द्वारा किया गया रिसर्च जिसमें सामने आया था कि अक्सर लोग कार में Motion Sickness का शिकार हो जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story