iPhone 14 खरीदें या iPhone 15? जानें दोनों में कितना है अंतर और कौन सा बेस्ट
Zee News Desk
Sep 13, 2023
iPhone15-
apple ने अपना नया फोन iPhone 15 सीरीज के तहत दो हैंडसेट iPhone 15 और iPhone 15 Plus को लॉन्च कर दिया है.
पिछले साल सिंतबर 2022 में आईफोन 14 प्रो सीरीज में Dynamic island का इस्तेमाल किया था, जबकि आईफोन 14 में स्टैंडर्ड नॉच दी थी.
कन्फ्यूजन-
अगर आप नया iPhone लेने की सोच रहे हैं और आपको कन्फ्यूजन हो रही है तो चलिए आपकी कन्फ्यूजन को दूर करते हैं.
iPhone 14-
iPhone 14 पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ था. जिसमें 3 स्टोरेज वेरियंट- 128 GB, 256 GB और 512 GB में आता है.
डिस्प्ले-
इसमें आपको 2332*1170 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलेगा. जो शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है.
iPhone 14 की कीमत-
फोटोग्राफी के लिए iPhone 14 में कंपनी ने 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप है. साथ ही यह फोन A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है, इस फोन की कीमत 69,900 रुपये हैं.
iPhone15-
iPhone15 का डिस्प्ले 6.1 इंच का है, इस फोन की ब्राइटनेस को 2000 निट्स तक कर दिया है.
कैमरा-
iPhone15 में क्वॉड पिक्सल सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.
कीमत-
iPhone15 में आपको A16 बायोनिक चिपसेट देखने को मिलेगा. इसके साथ ही यह यूसबी टाइप-C पोर्ट ऑफर करता है, इसकी कीमत 79,900 है.