इस गंभीर बीमारी को फटाक से पकड़ लेगी Apple Watch Series 10, खासियत जान रह जाएंगे दंग

Zee News Desk
Sep 10, 2024

Series 10

Apple Event में iPhone 16 के साथ Apple Watch को भी लॉन्च किया गया है जो इस सीरीज का 10वां मॉडल है.

Sleep Apnea

इस वॉच की सबसे बड़ी खूबी Sleep Apnea ट्रैकिंग है. ये एक गंभीर बीमारी है जिसमें सोते हुए अक्सर ऑक्सीजन की सप्लाई कम हो जाती है.

पतली

Series 10 अभी तक की लॉन्च हुई Apple Watch में सबसे पतली है. सिर्फ 9.7 millimetres पतली ये वॉच सीरीज 70 फीसदी पतली है.

OLED

OLED डिस्प्ले वॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर मिलता है.साथ ही इसमें क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी मिलने वाले है.

वॉटर रेसिस्टेंट

ये घड़ी एल्युमीनियम और टाइटेनियम से बनी है. इसमें ऐरोस्पेस ग्रेड का टाइटेनियम लगा है. वॉच 50m वॉटर रेसिस्टेंट भी है.

फास्ट चार्जिंग

ये वॉच 42mm और 46mm साइज में आती है. कंपनी का दावा है कि वॉच फुल चार्ज पर 18 घंटे चलेगी.

बैटरी

वहीं फ़ास्ट चार्जिंग की वजह से 30 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story