कितनी ऊंचाई पर लगवाना चाहिए AC? कई लोगों को नहीं मालूम होती ये जरूरी बात

Raman Kumar
Jul 19, 2024

इलेक्ट्रिक अप्लायंस

गर्मी से बचने के लिए AC को सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक अप्लायंस माना जाता है.

ठंडी हवा

एसी ठंडी हवा फेंकता है और थोड़ी ही देर में पूरे कमरे को ठंडा कर देता है.

AC

ज्यादातर घरों में AC का इस्तेमाल किया जाता है.

कितनी उंचाई पर लगवाएं?

क्या आप जानते हैं कि एसी को कितनी उंचाई पर लगवाना चाहिए ताकि अच्छी कूलिंग हो.

सही ऊंचाई

कई लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता. आज हम आपको बताते हैं कि एसी लगवाने की सही ऊंचाई क्या होती है.

7-8 फीट

ऐसा माना जाता है कि अच्छी कूलिंग के लिए AC को कमरे में 7-8 फीट की ऊंचाई पर लगवाना चाहिए.

ठंडी हवा

ऐसा करने से एसी की ठंडी हवा पूरे कमरे में अच्छी तरह फैल जाती है और कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है.

ऊंचाई

लेकिन, अगर कमरे कि ऊंचाई आठ फीट से कम हो तो क्या किया जाए.

ऊंचाई

ऐसी सिचुएशन में आप एसी की यूनिट को आठ फीट से नीचे लगवा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story