सर्दियों में इस्तेमाल होने वाले ऑयल हीटर में नहीं चाहते धमाका, तो जान लें यह जरुरी बातें

Zee News Desk
Dec 05, 2024

सर्दियां आते ही लोग रुम हीटर और गीजर जैसे उपकरण इस्तेमाल करने लगते हैं.

लेकिन अगर इनका इस्तेमाल सही से ना करने पर यह फट भी सकते हैं जो जानलेवा होते हैं.

ऐसा ही एक उपकरण है ऑयल हीटर. आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका.

ऑयल हीटर से तेल को गर्म किया जाता है जो रुम के तापमान को गर्म रखता है.

अगर इनके ट्यूब में ऑक्सीकरण ज्यादा हो जाए तो इसके फटने का खतरा बढ़ जाता है.

इसमें होने वाले तेल का रिसाव भी इसके विस्फोट का कारण बन सकता है.

अगर इनका इस्तेमाल लगातार ज्यादा समय तक किया जाए तो यह ओवरलोड होने के वजह से भी फट सकते हैं.

अगर इसका इस्तेमाल हाई वोल्टेज पर किया जाए तो इसके फटने का खतरा बढ़ जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story