क्या आप भी Shutdown किए बिना लैपटॉप कर देते हैं बंद तो तुरंत हो जाएं सावधान!

Zee News Desk
Sep 28, 2023

लैपटॉप आज हर व्यक्ति के लिए जरूरी हो गया है. फिर चाहे वो कॉलेज स्टूडेंट हो या ऑफिस में काम करने वाले.

लैपटॉप से जुड़ी एक ऐसी गलती है, जो ज्यादातर लोग कर बैठते हैं और इसे काफी आम बात की तरह लेते हैं, लेकिन आपकी एक गलती आपका हजारों का नुकसान करा सकती है.

अक्सर लोग बिना शटडाउन किये ही लैपटॉप बंद करने की गलती कई लोग कर बैठते हैं. जो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.

लैपटॉप को जब भी बंद करें, इसे शटडाउन करके करें या फिर अगर आपको कोई और काम स्लीप मोड में डाल दें.

अगर आप बिना शटडाउन के ही लैपटॉप को बंद कर देते हैं, तो ये आपके लिए भारी मुसीबत बन सकता है.

लैपटॉप में डाटा अधिक हो जाता है, तो इनकी स्पीड पर इसका असर पड़ता है.

इनके सॉफ्टवेयर के रेग्यूलर अपडेट न होने के कारण इनकी परफॉर्मेंस धीमी हो जाती है.

अगर आप लैपटॉप बिना शटडाउन करके छोड़ देते हैं तो आप अपने लैपटॉप की स्पीड कम कर रहे हैं.

इसलिए अगर आप बिना शटडाउन किए बिना लैपटॉप छोड़ देते हैं इन बातों का ध्यान रखें वरना आपका लैपटॉप धमाके का कारण बन जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story