काम करते-करते तुरंत डेड हो जाती है लैपटॉप की बैटरी? इन टिप्स की मदद से बार-बार चार्ज किए बिना चलेगी लंबी

Zee News Desk
Oct 11, 2024

ऑफिस का काम हो या पढ़ाई, अगर आप डेली 9-10 घंटे लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं तो एक समय के बाद लैपटॉप में कई दिक्क्तें आनी शुरू हो जाती हैं.

इन्ही में से एक परेशानी है, बार-बार लैपटॉप की बैटरी खत्म हो जाना. इसलिए, हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे, जिससे आपके लैपटॉप की बैटरी लंबी चलेगी.

कारण

कई बार लैपटॉप की बैटरी पुरानी होने या हार्डवेयर की सही सेटिंग न होने से बैटरी की लाइफ पर असर पड़ता है.

0% पर न करें चार्ज

लैपटॉप की बैटरी कभी 0% होने न दें. जब बैटरी 20% तक आ जाए तो उसे चार्ज में लगा देना चाहिए.

फुल चार्ज ना करें

बैटरी को 100 % चार्ज करने से बचें. जब बैटरी लेवल 80% हो जाए तो चार्जिंग बंद कर दें.

चार्जिंग की जगह

हमेशा लैपटॉप खुली जगह पर ही चार्ज करें. किसी गर्म जगह पर लैपटॉप चार्ज करने से बैटरी पावर कम हो जाती है.

बैकग्राउंड ऐप्स

लैपटॉप के बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को बंद करते रहें वरना ये फिजूल में बैटरी खाते रहते हैं.

हार्डवेयर सेटिंग्स

लैपटॉप की हार्डवेयर सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने से भी आप बैटरी लाइफ को पहले से बेहतर बना सकते हैं.

लैपटॉप को रेस्ट दें

लैपटॉप को चार्ज में लगाकर इस्तेमाल न करें. लैपटॉप को थोड़ा रेस्ट भी दें. लगातार इस्तेमाल करने से बैटरी हीट होकर जल्दी खत्म होना शुरू हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story