लैग कर रहा है BGMI तो अपना लें ये हैक्स, दूर हो जाएगी लैगिंग की समस्या
Zee News Desk
Oct 04, 2024
BGMI गेम ने हर गेमर के दिलों-दिमाग पर अपनी छाप छोड़ रखी है.
लेकिन इसे खेलते समय काफी तरह कि दिक्कतें भी आती हैं जैसे लैगिंग, फोन हीट होना जैसी तमाम चीजें हैं.
हम आपको बताएंगे कि BGMI के इन ग्लिचेस से कैसे निपट सकते हैं.
अगर आपका स्टोरेज भर गया हो तब भी गेम लैग करने लगता है.
फोन का नोटिफिकेशन बंद करके पब्जी खेलना चाहिए क्योंकि नोटिफिकेशन बहुत ज्यादा RAM और प्रोसेसिंग पावर लेते हैं.
अगर आपके BGMI की ग्राफिक्स सेटिंग्स डिफॉल्ट से हाई कर दी है तो भी गेम लैग करने लगता है क्योंकि इससे FPS पर असर पड़ता है.
BGMI कई बार ट्रैश और कैशे फाइल्स भी डाउनलोड कर लेता है तो ऐसे में BGMI को दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं.
पब्जी की स्किन इस्तेमाल करना बेवकूफी भरा हो सकता है क्योंकि यह रेडरिंग लेती है जिससे गेम रुक जाता है.
जब इस्तेमाल ना हो तो इसका माइक बंद कर दें क्योंकि आवाज इंटरनेट और प्रोसेसिंग पावर का इस्तेमाल करती है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.