WhatsApp से बुक हो जाएगी Delhi Metro टिकट, इस नंबर से होगा काम, जानें प्रोसेस

Raman Kumar
Jul 23, 2024

WhatsApp नंबर

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में DMRC का ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर 9650855800 सेव करें.

मैसेज करें

फिर व्हाट्सएप खोलें और DMRC के कॉन्टैक्ट नंबर पर "Hi" लिखकर भेजें.

भाषा चुनें

इसके बाद आपसे अपनी भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा. इसको सिलेक्ट करें.

ऑप्शन

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर तीन ऑप्शन आएंगे. यहां आप Buy Ticket ऑप्शन को चुनें.

लिकं

फिर आपकी स्क्रीन पर एक लिकं आएगा. इस पर क्लिक करें.

स्टेशन चुनें

यहां आप उन मेट्रो स्टेशनों को सिलेक्ट करें, जहां आप जाना चाहते हैं. साथ ही यह भी चुनें कि आप कितने टिकट लेना चाहते हैं.

पेमेंट करें

कंफर्म करने के बाद पेमेंट के लिए आगे बढ़े. आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.

QR कोड टिकट

पेमेंट करने के बाद आपको व्हाट्सएप चैट में एक QR कोड टिकट मिल जाएगा.

इस्तेमाल करें

इस QR कोड को आप मेट्रो स्टेशन में एंट्री और एग्जिट करते टाइम इस्तेमाल कर सकते हैं.

फायदा

इससे आपको मेट्रो टिकट लेने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

VIEW ALL

Read Next Story