10 लाख रुपये से कम में खरीदे सनरूफ वाली ये 5 गाड़ियां, फीचर्स के मामले में प्रीमियम कारों को देती हैं टक्कर

Zee News Desk
Nov 29, 2024

आज के जमाने में हर कोई कार खरीदने का शौक रखते हैं. खास कर लोगों को सनरूफ वाली कारें ज्यादा पसंद आती है.

आज हम आपको 5 सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार के बारे में बताएंगे. जो फीचर्स के मामले में भी अच्छा खासा प्रीमियम कारों को टक्कर देती हैं

लिस्ट में पहला नाम टाटा अल्ट्रोज रेसर का आता है इस कार में 2 एयर बैग दिए गए है साथ ही इसमे सनरूफ भी आता है. इस कार कीमत 6.99 लाख (एक्स शोरूम) है.

हुंडई एक्स्टर SX और SX(o) में आपको सनरूफ देखने को मिलेगा साथ ही इसमें 6 एयर बैग दिया गया है इसकी (एक्स शोरूम) किमत 8.23 लाख रुपये है.

हुंडई I20 के स्पोर्ट ऑप्शनल वेरिएंट में सनरूफ दिया गया है साथ ही इस कार में 6 एयर बैग दिए गए है इसकी (एक्स शोरूम) प्राइज 8.70 लाख रुपये है.

Hyundai venue के E+ वेरिएंट में सनरूफ का दमदार फिचर्स दिया गया है इसकी किमत 8.23 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.

Tata Nexon के XM(s) वेरिएंट वाली कार में सनरूफ का फिचर्स दिया गया है इस कार की कीमत 9.60 लाख रुपय (एक्स शोरूम) है.

VIEW ALL

Read Next Story