क्या AC को इन्वर्टर से चलाया जा सकता है? जान लीजिए हकीकत

Mohit Chaturvedi
Jun 25, 2024

गर्मी में डिमांड में इन्वर्टर

गर्मियों में बिजली कटौती होना आम बात है, ऐसे में इन्वर्टर की मदद से पंखा, कूलर जैसी बेसिक चीजों को चलाया जा सकता है.

इन्वर्टर से चलाया जा सकता है एसी?

क्या आपने सोचा है कि एसी को इन्वर्टर से चलाया जा सकता है. जवाब है हां, इससे एसी से चलाया जा सकता है.

होना चाहिए पावरफुल

इन्वर्टर की मदद से एसी को चलाया तो जा सकता है, लेकिन जरूरी है कि इन्वर्टर पावरफुल हो और एसी का लोड ले सके.

काम कैसे करता है?

एप्लायंस चलाने के लिए इन्वर्टर डीसी यानी डायरेक्ट करेंट को अल्टरनेटिव करेंट में बदलता है. इसकी मदद से ही एप्लायंस को चलाया जा सकता है.

एसी कैसे चलेगा?

अगर आप इन्वर्टर से एसी चलाना चाहते हैं तो एसी का एम्पियर और इन्वर्टर के DC वोल्ट को चेक करना होगा.

बैटरी की कैपेसिटी भी जरूरी

अगर एसी को चालू करना चाहते हैं तो इन्वर्टर की बैटरी को भी बड़ा होना जरूरी है.

1 टन एसी के लिए कौन सा जरूरी

अगर आप 1 टन वाला एसी चलाना चाहते हैं तो 4kVA से ज्यादा रेटिंग वाला इन्वर्टर बेस्ट साबित हो सकता है.

कितनी होगी कीमत

4kVA से ज्यादा रेटिंग वाले इन्वर्टर की कीमत 50 हजार से ज्याद होती है.

VIEW ALL

Read Next Story