गीजर का पानी पी सकते हैं या नहीं? यहां जानिए हकीकत

Mohit Chaturvedi
Dec 11, 2024

सर्दियों में गीजर का इस्तेमाल

ठंड का सीजन आ चुका है. इस सीजन में गीजर का काफी इस्तेमाल किया जाता है. सर्दियों में ठंडे पानी से दूरी बनाई जाती है.

क्या पी सकते हैं गीजर का पानी?

लेकिन अधिकतर लोगों के मन में सवाल उठता है कि गीजर का गर्म पानी पीने योग्य होता है या नहीं. आइए आपको बताते हैं...

गर्म पानी का इस्तेमाल

गर्म पानी का इस्तेमाल कई घरेलू कामों के लिए किया जाता है. नहाना हो, कपड़े धोना हो या फिर बर्तन की सफाई के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल होता है.

खतरनाक होता है गीजर का गर्म पानी

अगर आपको लगता है कि गीजर के पानी को चाय, कॉफी या फिर मैगी बनाने के लिए यूज में लाया जा सकता है तो आप पूरी तरह से गलत हैं.

क्या उबालने से पीने लायक हो जाता है पानी?

पानी को उबालने से साफ हो जाता है और पीने लायक हो जाता है. लेकिन गीजर के गर्म पानी के साथ ऐसा नहीं है.

प्यूरिफाई नहीं होता गीजर का पानी

वॉटर हीटर या गीजर से निकलने वाले पानी का पीने में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. क्योंकि यह प्यूरिफाई नहीं होता है.

पीने लायक नहीं होता गीजर का पानी

गीजर सिर्फ पानी गर्म करता है. ऐसे में पानी के कंपोजीशन में बदलाव हो सकते हैं. पानी में ऑक्सीजन होता है, जिससे स्वाद खराब हो जाता है.

गीजर करता है सिर्फ पानी गर्म

खराब पानी को उबालने की जरूरत होती है, तभी उसे पीया जा सकता है. लेकिन गीजर सिर्फ टंकी से निकले ठंडे पानी को गर्म करता है. स्टोरेज हीटर नीचे की तरफ मिनरल की एक परत बना देते हैं.

पाए जाते हैं मेटल के अंश

गर्म पानी जंग को जन्म देता है. पानी में कॉपर, आयरन, निकल और जिंक को अधिक आसानी से घोल देता है. यानी पानी में मेटल के अंश पाए जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story