इन ट्रिक्स से आसानी चेंज कर लें WhatsApp का फॉन्ट साइज, मिलेगा एक नया लुक

Zee News Desk
Dec 18, 2024

दुनिया की एक बड़ी आबादी आज WhatsApp का यूज कर रहे हैं. WhatsApp अपने यूजर के लिए समय-समय पर नए-नए अपडेट्स लाता रहता है.

अपनी इस स्टोरी में हम आपको बता रेहे है कि कैसे आप अफने WhatsApp का फॉन्ट साइज चेंज कर सकते हैं. जिससे आपको नया लुक मिलेगा.

तो आइए जानते हैं कि WhatsApp फॉन्ट साइज चेंज कैसे करेंगे.

इसके लिए अपने वॉट्सऐप को खोलें, वॉट्सऐप खोलें और कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें.

इसके बाद Chat Section में जाएं. आप चैट सेक्शन में फॉन्ट ऑप्शन देखेंगे. फॉन्ट पर क्लिक करने पर आपको तीन ऑप्शन मिलेगा.

इसमें small, medium और large शो का विकल्प होगा.

जो विकल्प चुनना चाहते हैं उसे चुनें, फिर ओके पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके WhatsApp फॉन्ट चेंज हो जाएगा. इससे आपके WhatsApp को एक नया लुक मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story