चीन की चांद से 'जासूसी', 60 करोड़ कैमरों से होगी निगरानी

Mohit Chaturvedi
Mar 06, 2024

चीन अपने आने वाले चंद्रमा के बेस की सुरक्षा के लिए वहां हर चीज पर नजर रखने वाला सर्विलांस सिस्टम बनाने की प्लानिंग बना रहा है.

ये प्लान चीन के अपने बहुत बड़े वीडियो निगरानी नेटवर्क "स्काईनेट" की सफलता को देखते हुए बनाया जा रही है.

स्काईनेट, जिसे चीन में तियानवांग (Tianwang) भी कहा जाता है, दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो सर्विलांस नेटवर्क है.

इसमें 60 करोड़ से भी ज्यादा कैमरे लगने है. यानी चीन के हर दो बड़े लोगों (बच्चों को मिलाकर नहीं) के पीछे, लगभग एक कैमरा लगा होगा.

चीन के चांद वाले स्काईनेट में बहुत सारे हाई परफॉर्मेंस वाले सिक्योरिटी कैमरे होंगे जो दिन के उजाले और रात में भी काम करेंगे.

ये कैमरे सिर्फ 100 ग्राम के आसपास वजन वाले होंगे. रिपोर्ट के अनुसार इन कैमरों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाली चिप लगी होगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, AI चिप संदिग्ध चीजों को खुद ही पहचानने, उनका पता लगाने, उनका पीछा करने और जरूरत पड़ने पर उनकी तरफ घूमने में सक्षम होगी.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर अजीबोगरीब देखा गया तो सिस्टम "तुरंत खतरे की आवाज करेगा और जरूरत के अनुसार कुछ उपाय भी करेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, ये कैमरे चांद पर अलग-अलग टुकड़ों में पहुंचेंगे और फिर आपस में खुद-ब-खुद जुड़ जाएंगे. इससे पूरे रिसर्च स्टेशन पर नजर रखी जा सकेगी.

VIEW ALL

Read Next Story