TV और AC का रिमोट जल्दी खराब कर देती हैं यूजर्स की ये आदतें, इनसे बचना है बेहद जरूरी

Vineet Singh
Mar 31, 2024

बच्चे रिमोट को गिरा सकते हैं या गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. रिमोट को बच्चों की पहुंच से दूर रखें.

रिमोट को गलत तरीके से इस्तेमाल करने से भी खराब हो सकता है. रिमोट के इस्तेमाल के लिए निर्देशों का पालन करें.

रिमोट को गंदगी और धूल से साफ न करने से बटन खराब हो सकते हैं. रिमोट को नियमित रूप से सूखे कपड़े से साफ करें.

अगर आप रिमोट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो बैटरी निकालकर रखें. बैटरी लीक होने से रिमोट खराब हो सकता है.

सीधी धूप में रखने से रिमोट के बटन और सर्किट बोर्ड खराब हो सकते हैं. रिमोट को छायादार जगह पर रखें.

खाने-पीने की चीज़ों से गिरने या छलकने पर रिमोट खराब हो सकता है. रिमोट को इन चीज़ों से दूर रखें.

गीले हाथों से रिमोट छूने से पानी अंदर जा सकता है और सर्किट बोर्ड को नुकसान पहुंचा सकता है. रिमोट को छूने से पहले हाथों को सूखा लें.

बटन दबाने में ज़ोर लगाने से वे खराब हो सकते हैं. धीरे और हल्के से बटन दबाएं.

रिमोट को बार-बार गिराने से उसके बटन और सर्किट बोर्ड को नुकसान पहुंच सकता है. रिमोट को सुरक्षित जगह पर रखें और गिराने से बचाएं.

VIEW ALL

Read Next Story